पेट्रोल से जले युवक की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी। पेट्रोल से जलकर गंभीर युवक की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार बीती 8 जुलाई को डहरिया निवासी पवन कुमार (22) ने नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा दी थी। परिजनों ने आनन फानन में उसे गंभीर हालत में एसटीएच में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। घर में जवान बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह बिष्ट ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!