पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई की संस्तुति

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने भारतीय पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के देहरादून क्षेत्रीय प्रबंधक को हरिद्वार के पेट्रोल पंप के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की है। मै. गणेश फिलिंग स्टेशन लक्सर रोड कनखल के औचक निरक्षण के दौरान अधिकारियों को कई अनियमितताएं मिली। अधिकरियों द्वारा आख्या प्रस्तुत करने बाद डीएम ने कार्रवाई की संस्तुति की है। सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह के निर्देशन पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक कनखल की टीम ने मै. गणेश फिलिंग स्टेशन के रिटेल आउलेट का पंप प्रतिनिधि अरुण अग्रवाल और प्रतीक अग्रवाल की उपस्थिति में निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं मिली थी। अनियमितताओं के संबंध में पेट्रोल पंप को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद पेट्रोल पंप रिटेल आउटलेट के प्रोपराइटर ने अपना स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध कराया। कार्यालय में प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण का परीक्षण करने पर स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट, हरिद्वार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और पूर्ति निरीक्षक कनखल ने अपनी आख्या डीएम को प्रस्तुत की। डीएम ने आख्या मिलने पर मै. गणेश फिलिंग स्टेशन के खिलाफ नियमानुसार दंडनात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने और डीएम कार्यालय को अवगत कराने की संस्तुति क्षेत्रीय प्रबंधक को की है।


शेयर करें