पेट्रोल पंप पर उमड़ी लोगों की भीड़

पिथौरागढ़। दो बजे बाद बाजार बंद के कारण पेट्रोल पंप में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे तेल भराने वालों की लंबी लाइन लग रही है। शनिवार को क्षेत्र के एकमात्र नारायण नगर स्थित पेट्रोल पंप में ईंधन भराने वाले वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोग दो बजे बाद बंद के डर से सुबह से ही पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। इससे लगातार भीड़ बढ़ रही है। जबकि दो बजे केवल व्यापारिक प्रतिष्ठान ही बंद किए गए हैं। पेट्रोल पंप आवश्यक सेवा में रखा गया है। जहां लोग कभी भी तेल भरा सकते हैं। वहीं डीडीहाट व्यापार संघ अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता डीडीहाट बाजार पर ही निर्भर है। कई लोग आठ किमी पैदल चलकर भी बाजार खरीदारी को पहुंचते हैं। कहा कि जनता की सुविधा को देखते हुए व भीड़ कम करने के लिए प्रशासन से बंद की समयावधि पांच बजे करने की अपील की गई है। जिससे बाजार सहित पेट्रोल पंप में भीड़ न लग सके।