27/09/2024
पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास करने पर एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
हरिद्वार(आरएनएस)। कटारपुर में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से तमंचे के बल पर लूट का प्रयास के आरोप में पुलिस ने पेट्रोल पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए बाइक सवार एक बदमाश को जेल भेजा दिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है। कटारपुर में लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार की रात एक पेट्रोल पम्प पर बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। उन्होंने तेल डाल रहे एक सेल्समैन पर तमंचा तानकर लूट का प्रयास किया। सेल्समैन के शोर मचाने पर अन्य सेल्समैन उधर भागे तो वह बाइक लेकर भागने लगे। इस पर एक सेल्समैन ने बाइक को पकड़ लिया और बाइक नीचे गिर गई। बाइक नीचे गिरते ही बदमाशों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पंप के कर्मचारियों ने एक बदमाश को दबोच लिया और दूसरा भाग निकला।