पेट्रोल पंप लूट मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा

रुडकी। नारसन क्षेत्र में देवबंद रोड पर एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे। मौका देखकर युवकों ने सेल्समैन से तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। दो युवक लूट की रकम लेकर मौके से फरार हो गए, जबकि सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों की सक्रियता के चलते एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने एक नामजद और दो अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार देर शाम बाइक सवार तीन युवक पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचे। पेट्रोल डलवाने के बहाने दो बदमाशों ने सेल्समैन को तमंचे के बल पर आतंकित करते हुए उससे करीब 20 हजार रुपये से अधिक की नकदी लूट ली। उधर से कुछ और ग्रामीण पेट्रोल डलवाने के लिए आते दिखाई दिए तो दोनों बदमाश नकदी लेकर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों को देख सेल्समैन का हौसला बढ़ा तथा उसने बाइक सवार बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया। इसमें ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया। जिसके बाद पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम जीशान पुत्र कबीर, निवासी ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद बताया है। पुलिस ने पेट्रोल पंप प्रबंधक अरुण कुमार, निवासी टिकौला कलां की तहरीर पर एक नामजद और दो अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच नारसन चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक भजराम चौहान को सौंपी गई है। मौके से पकड़े गए आरोपी जीशान को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दोनों वांछित बदमाशों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए बदमाश के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। पुलिस उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।