29/11/2021
पेरू में 7.5 तीव्रता के भूकंप, 12 लोग घायल
ब्यूनस आयर्स। पेरू के उत्तरी क्षेत्र में आये भूकंप के तेज झटकों के कारण कम से कम 12 लोग घायल हो गए है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल डिफेंस (आईएनडीईसीआई) ने यह जानकारी दी है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
आईएनडीईसीआई ने एक बयान में कहा कि भूकंप से 362 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त और 76 नष्ट हो गए हैं, इसके कारण 12 लोग घायल हो गए हैं।
रविवार की सुबह यूरोपीय-भूमध्य भूकंप केंद्र (ईएमएससी) ने बताया कि उत्तरी पेरू में 7.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है। पड़ोसी इक्वाडोर में इमारतों क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट है।
भूकंप के कारण पेरू में सात चिकित्सा संस्थानों और 13 चर्चों को क्षतिग्रस्त हो गये तथा, सडक़ें और बिजली की लाइनें भी प्रभावित हुईं।