पेड़ से लटकता मिला सड़ा गला युवक का शव

हरिद्वार(आरएनएस)।  भेल मध्यमार्ग पर फाउंड्री गेट से थोड़ी दूरी पर सोमवार को एक युवक का सड़ा गला शव लटकता हुआ मिला। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे फाउंड्री गेट के पास जंगल में पेड़ से एक शव लटका हुआ मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सड़े गले शव को नीचे उतरवाया। बताया कि नायलॉन की रस्सी के फंदे से शव झूल रहा था। शरीर में कीड़े पड़ गए थे। करीब 26-30 वर्षीय मृतक के दाहिने हाथ में कलावा बंधा हुआ था। एक कलाई पर सौरभ नाम और बाएं हाथ की हथेली के पीछे ओम गुदा हुआ है। बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक ने आसमानी रंग की शर्ट और नीली पेंट पहनी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ जाएगी।


Exit mobile version