सुसाइड नोट में लिखा, अपनी मर्जी से कर रहा हूं खुदकुशी

रुड़की।  मोहनपुरा निवासी युवक के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात लिखी थी। परिवार को पत्नी का ख्याल रखने के लिए कहा है। पुलिस ने कमरे से तमंचा और खोखा बरामद किया। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

युवक ने छाती में गोली मार की आत्महत्या

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी सुमित पाल (26) ने मंगलवार को शाम के वक्त खुद को देसी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने कमरा खंगाला तो वहां से देसी तमंचा, खोखा और एक सुसाइड नोट मिला। सुमित ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह खुद अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। मेरे मरने के बाद पत्नी का खयाल रखना। उप निरीक्षक रणजीत खनेड़ा ने बताया कि सुमित के बेडरूम में रखी ड्रेसिंग टेबल से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में सुमित ने लिखा कि वह खुद की मर्जी से आत्महत्या कर रहा है। कमरे से तमंचा मिलने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


Exit mobile version