पेड़ से लटका मिला ऑटो चालक का शव
देहरादून। ऑटो चालक का शव पेड़ से लटका मिला। सहस्त्रधारा रोड इलाके में रविवार सुबह उसे भाई ने तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच मे मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। रायपुर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना कि युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर अस्पताल में भिजवाया। मृतक पहचान सोनू सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी सहस्रधारा रोड के रूप में हुई। सोनू ऑटो चलाता था। अकसर पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। रविवार को सोनू सिंह का भाई घर के पीछे की तरफ किसी काम से गया तो देखा कुछ दूरी पर सोनू पेड़ से लटका हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया गया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।