पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में 3195 अभ्यर्थी सफल

हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया दिया है। आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से बुधवार शाम को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल 3195 अभ्यर्थियों के लिए नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।


Exit mobile version