पौड़ी तहसील के एक गांव से विवाहिता लापता

पौड़ी। तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित गांव की एक विवाहिता डेढ़ साल की बच्ची को छोड़कर लापता हो गई है। पति की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि तहसील के एक राजस्व क्षेत्र स्थित गांव की एक विवाहिता बीते 17 अप्रैल की सुबह 8 बजे परिजन के यहां जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक जब विवाहिता घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने संबंधित परिजन से संपर्क किया। परिजन ने विवाहिता के उसके घर नहीं आने की बात कही। जिसके बाद उन्होंने लगातार संभावित स्थानों में विवाहिता की तलाश की। लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी। विवाहिता के पति ने अब राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप गुमशुदगी दर्ज कराई है। एनटी ने बताया कि तहसील के एक राजस्व क्षेत्र के गांव से एक विवाहिता लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।