पौड़ी में वार्ड चुनाव को भाजपा ने नियुक्त किए प्रभारी

पौड़ी(आरएनएस)।  निकाय चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी। पौड़ी नगर पालिका के 11 वार्डों में पार्टी की तमाम गतिविधियों को लेकर वार्ड प्रभारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी दी है। पौड़ी नगर पालिका के चुनाव के लिए प्रभारी बनाएं गए पूर्व जिला महामंत्री नीरज पांथरी ने बताया कि हर वार्ड के लिए एक प्रभारी की तैनाती की गई है। इससे पूर्व इस संबंध में बैठक का भी आयोजन किया गया था। नियुक्त वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डों में पार्टी को मजबूत करने के साथ ही संबंधित वार्ड से कर्मठ प्रत्याशी के चयन में भी सहयोग करेंगे। प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी ने पौड़ी जिले की नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी सहित तीन सदस्यी समिति भी बनाई है। समिति जल्द ही कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी करेगी। बताया कि पौड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर एक के लिए आशीष थपलियाल, दो नंबर के लिए कुलदीप सिंह, तीन नंबर के लिए दिगंबर नेगी, वार्ड चार के लिए संजय वर्मा, पांच के लिए राजेश कंडारी, छह वार्ड के लिए संजय रावत, सात के लिए मयूर भट्ट, आठ के लिए एपी उनियाल, वार्ड नौ के लिए विवेक ममगाईं, वार्ड 10 के लिए लक्ष्मण सिंह नेगी सहित 11 नंबर वार्ड के लिए विकास चौहान को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Exit mobile version