प्रेमी ने प्रेमिका का सिर दीवार पर पटक कर किया घायल

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।   कोतवाली श्रीनगर क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार देर रात करीब एक साल से सम्पर्क में रह रहे एक युगल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसमें नशे में धुत प्रेमी ने प्रेमिका के सिर को दीवार पर मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनाई देने पर मौके पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों द्वारा युवती को बेस चिकित्सालय ले जाया गया। युवती के सिर पर गंभीर चोट होने के चलते डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली श्रीनगर के उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि ग्लास हाउस के पास किराये के कमरे में रह रही 19 वर्षीय युवती की अपने प्रेमी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर नशे में धुत युवक ने उसका सिर दीवार पर पटक दिया। जिससे युवती बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया कि युवती उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही है। जबकि युवक ड्राइवरी का कार्य करता है। बताया कि मामले में युवती के परिजनों की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर 23 वर्षीय अनीष सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह पंवार ग्राम उखीमठ रुद्रप्रयाग को श्रीकोट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में थाना प्रभारी श्रीकोट मुकेश गैरोला, विनोद कुमार, मुकेश भट्ट और हर्षवर्धन सिंह शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version