भाजपा को जनता देगी जवाब: गोदियाल

पौड़ी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने शुक्रवार को श्रीनगर सीट से नामांकन करवाया। कांगे्रस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि वह प्रदेश की जनता से अपली करते हैं कि पार्टी को बहुमत दे ताकि कांग्रेस सरकार की चिंता छोड़ विकास कामों पर लगे। गोदियाल ने कहा कि डा. हरक सिंह रावत जनाधार वाले नेता है और उनका लाभ पार्टी को प्रदेश भर में मिलेगा। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं है लिहाजा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को वह भूल गई। गोदियाल ने कहा कि कोविड काल में सरकार ने नौकरियों को लिए इंटरव्यू भी प्रदेश से बाहर रखे इससे अंदाजा लगाया जा सकता है वह युवाओं के साथ थे या नहीं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चर्चाएं तो भी ये भी कि 15 -15लाख लेकर सरकार ने नौकरियां दी। कोविड में सहारा देने के बजाए सरकार का ध्यान पैसों पर रहा। अब जनता बीजेपी को चुनाव में जवाब देगी। गोदियाल ने कहा कि वह कोई दावा तो नहीं करते कि कितनी सीट जीतेंगे यह जनादेश का मजाक होगा, लेकिन मतदाताओं से जरूर अपील करते है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें। इस मौके पर उनके साथ पालिकाध्यक्ष श्रीनगर पूनम तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version