पौड़ी में सड़कों पर लगे क्रैश बैरियरों की होगी जांच

पौड़ी(आरएनएस)।  जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने 13 व 15 साल पुराने चौपहिया वाहनों की अलग-अगल सूची उपलब्ध कराने, मोटर मार्गों पर लगे क्रैश बैरियर की सवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्पॉट के अनुसार उपयोगिता रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थलों में क्रैश बैरियर न लगाकर सुगम व अन्य स्थलों पर लगाई जाने की शिकायतें मिल रही हैं। डीएम ने सभी एसडीएम को सभी मोटर मार्गो का राजस्व उपनिरिक्षकों के माध्यम से सर्वे करवाकर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। कहा कि वर्ष 2023 में जिले में कुल 64 सड़क दुर्घटनाएं हुई थी। जबकि 2024 में कुल 44 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा पवर्तन की धीमी कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए ड्रंक एंड ड्राइव में सख्ती से पवर्तन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, आरटीओ द्वारिका प्रसाद, एसीएमओ डॉ. पारूल गोयल, सीओ पुलिस अनुज कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश बिजल्वाण, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड रीना बिष्ट, सफाई निरीक्षक हेमंत कुमार आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version