मिशन मर्यादा के तहत पुलिस अपना रही सख्त रूख
पौड़ी। जिले के धार्मिक स्थलों पर मर्यादा तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त रूख अपना रही है। जिले में जुलाई से लगातार पुलिस मिशन मर्यादा के तहत लोगों से पहले धार्मिक स्थानों पर मर्यादा बनाए रखने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके मर्यादा तोड़ने वालो पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने लोगों से धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने, पर्यटक व धार्मिक स्थनों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
पौड़ी में पुलिस विभाग की ओर से जुलाई 2021 में मिशन मर्यादा शुरू किया था। मिशन के तहत धार्मिक स्थलों पर मादक पदार्थों के सेवन, गंदगी फैलाने, लोक शांति प्रभावित करने, हुडदंग करने वालो पर कड़ी निगरानी रख रही है। पुलिस धार्मिक व पर्यटक स्थनों पर मर्यादा तोड़ने वाले पर कार्रवाई भी कर रही है। एसएसपी पौड़ी पी. रेणुका देवी ने बताया कि जिले में नीलकंठ र्स्वगाश्रम, कण्वाश्रम कोटद्वार, ताडकेश्वर महादेव लेंसडाउन, कमलेश्वर महादेव श्रीनगर, क्यूंकालेश्वर महादेव पौड़ी, राहु मंदिर पैठाणी जैसे अनेक धार्मिक स्थल हैं। उन्होंने बताया कि खिर्सू, लेंसडौन, दुधातोली, नयार घाटी आदि कई प्रसिद्घ पर्यटक स्थल भी हैं। कहा पुलिस ने धार्मिक व पर्यटक स्थलो पर श्रद्घालुओं व पर्यटको से नशीले पदार्थों का सेवन न करने, लोक शांति प्रभावित न करने, स्वच्छता अपनाने जैसे अनेक नियमो के पालन की अपील की। लेकिन बावजूद इसके लापरवाही करने वालो पर कार्रवाई भी की। एसएसपी रेणुका देवी ने बताया कि जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जुइर्ला से अभी तक मर्यादा तोड़ने वाले 3445 लोगों के खिलाफ पुलिस अधिनियम, कोटपा, एनडीपीएस एक्त के तहत कार्रवाई की गई हैं।