नाबालिग से दुराचार के आरोपी को भेजा जेल

पौड़ी। पौड़ी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाबालिग के साथ दुराचार का मामला सामने आया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं जांच के उपरांत आरोपी के खिलाफ पोक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कोतवाली पौड़ी के प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया कि पीड़ित के पिता ने तहरीर में बताया है कि 18 जून को गांव का एक युवक उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया, जहां उसके साथ दुराचार किया गया। इस पर नाबालिग के पिता ने 19 जून को पौड़ी थाने में लिखित तहरीर दी। पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जबकि जांच के बाद आरोपी पर पोक्सो की धारा भी लगाई गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। सोमवार को आरोपी को कोटद्वार तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई महेश रावत, महिला उपनिरीक्षक पूनम शाह, मनोज, रविंद्र भट्ट शामिल थे।