
पौड़ी(आरएनएस)। जिला अस्पताल पौड़ी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संचालन की उम्मीद जाग गई है। अस्पताल का यह प्लांट लंबे समय से खराब पड़ा था। अस्पताल प्रशासन ने अब प्लांट के संचालन और वार्षिक रख-रखाव के लिए निविदा जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। निविदा प्रक्रिया होने पर एक बार फिर से अस्पताल का यह प्लांट संचालित हो जाएगा। जिससे आपात स्थिति के मरीजों के साथ ही अन्य मरीजों को राहत मिलेगी। प्रदेश में कोविड संक्रमित तीन मरीज पाए गए के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला अस्पताल पौड़ी प्रशासन ने विभागीय निर्देशों के क्रम में तैयारियां तेज कर ली हैं। लेकिन यहां ऑक्सीजन जनरेशन के लिए स्थापित प्लांट खराब पड़ा हुआ है। जिससे कोविड या अन्य आपात स्थिति में अस्पताल प्रशासन को फजीहत उठानी पड़ सकती है। जिला अस्पताल पौड़ी में पीएम केयर फंड से 7 अक्तूबर 2021 में एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुआ था। जिसका लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी ने द्वारा किया था। अस्पताल पीपीपी मोड से हटने के बाद जनवरी 2025 में स्वास्थ्य महकमे के पास आया था। जिसके बाद से यहां तकनीशियन तैनात नहीं होने के चलते प्लांट की कोई सुध नहीं ली जा रही थी। ऐसे में बीते दिनों कोविड संक्रमण के मरीज सामने आने पर अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने प्लांट के संचालन का प्रयास किया। लेकिन वह संचालित ही नहीं हो पाया था। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल मौखिक व लिखित रूप में स्वास्थ्य महानिदेशक को दी थी। जिसके बाद अब अस्पताल प्रशासन ने प्लांट के संचालन व रख-रखाव के लिए निविदा जारी कर दी है। अस्पताल के पीएमएस डा. एलडी सेमवाल ने बताया कि जिला अस्पताल पौड़ी में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के संचालन व वार्षिक रख-रखाव के लिए निविदा जारी की गई है। 21 जून को निविदा खुलेगी। जिसके बाद प्लांट का संचालन जल्द शुरु हो जाएगा। बताया कि प्लांट के संचालन से आपात स्थिति सहित अन्य मरीजों को आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीन की उपलब्धता सुलभ हो जाएगी।





