आंदोलन को प्रधान संगठन ने दिया समर्थन

श्रीनगर गढ़वाल। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के दायित्वों का एकीकरण कर ग्राम पंचायत में एक ही अधिकारी की तैनाती का आदेश के बाद चल रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के आंदोलन को प्रधान संगठन कीर्तिनगर ने समर्थन दिया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ज्ञापन में प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकशाल ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के दायित्वों का एकीकरण करने के विरोध में अधिकारियों का कार्यबहिष्कार शुरू होने से आमजनमानस के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहें है। ग्रामीणों को राशन कार्ड, मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर, विधवा एवं विकलांग पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द से आदेश को निरस्त कर हिमाचल प्रदेश के तर्ज पर दोनों संवर्गों का विलय किए जाने की मांग की है। मौके पर धन सिंह बिष्ट, मीनाक्षी पुंडीर, सरिता पुंडीर, हेमा देवी, रजनी देवी, सुंदरी देवी, मुकेश जोशी, राजेंद्र महर, रितु, रेखा, शिवानी, पिंकी, सरोजिनी, रश्मि, प्रीति, आशा देवी भट्ट आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version