200 नए टीबी के मरीजों की हुई पहचान

पौड़ी(आरएनएस)।   स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला टीबी क्लीनिक पौड़ी में 100 दिवसीय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रमेश कुंवर द्वारा अभियान की प्रगति को लेकर जानकारी दी गई। कहा कि जिले में 7 दिसंबर 2024 से 100 दिवसीय प्रधान मंत्री टीबी उन्मूलन कार्यक्रम संचालित है। अभी तक जनपद में विभिन्न ब्लॉक में टीबी मरीजों की खोज के लिए चलाए जा रहे अभियान में 3200 लोगों के एक्सरे व 800 नाट टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें 200 नए टीबी के मरीजों की पहचान की गई है। सांसद प्रतिनिधि संजय बलूनी ने कहा कि पहले टीबी एक जानलेवा बीमारी थी लेकिन समय के साथ दवाइयों की उपलब्धता व सरकार के साथ ही विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों से आज हम टीबी मरीजों को बेहतर उपचार प्रदान करने के साथ ही टीबी उन्मूलन हेतु अग्रसर हैं। कार्यक्रम के दौरान 100 दिवसीय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में बेहतर कार्य कर रही पौड़ी ब्लॉक की 3 आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. रुचि पैन्यूली, दामोदर ममगांई, सुबोध खुगशाल, नृपेश तिवारी, रजनी आदि शामिल थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version