बिना कोर्स पूरा हुए परीक्षा कराने पर परीक्षा नियंत्रक को घेरा
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक को सैकड़ों छात्रों का शुक्रवार का विरोध झेलना पड़ा। छात्रों का आरोप था कि विवि प्रशासन द्वारा बिना कोर्स पूरा हुए ही और कोविड में गढ़वाल विवि की परीक्षाएं आयोजित करायी जा रही है। जिसके विरोध में गढ़वाल विवि के छात्र बड़ी संख्या में परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पहुंचे और चार घंटे तक परीक्षा नियंत्रक को घेरे रखा। छात्रों के विरोध को देखते हुए विवि के अधिकारियों ने वर्चवल बैठक आयोजित करनी पड़ी और 18 जनवरी से शुरु होने वाली बीफार्मा और बीटेक की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लेने को मजबूर होना पड़ा। गढ़वाल विवि प्रशासन द्वारा 18 जनवरी से बीफार्मा एवं बीटेक की विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षाएं कराने का आदेश जैसे ही जारी किया, तो बीफार्मा और बीटेक के छात्रों में उबाल आ गया। हॉस्टलों में रहे छात्र बड़ी संख्या में विवि के प्रशासनिक भवन में परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरूण रावत के कक्ष पहुंचे और घेर दिया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि बिना कोर्स पूरे ही प्रशासनिक अधिकारी परीक्षा का आर्डर जारी कर रहे हैं। इस दौरान छात्रों एवं परीक्षा नियंत्रक के बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई। गढ़वाल विवि के निर्वतमान छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत, छात्र नेता आयुष मियां, शुभम दीप गोस्वामी ने कहा कि विवि प्रशासन लगातार छात्रों के साथ अन्याय करने में तुला रहता है, बिना कोर्स पूरा करे ही परीक्षा की तिथियां जारी कर रहा है। विवि प्रशासन ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही ऑफ लाइन पढ़ाई का एक सही ढ़ाचा तैयार नहीं कर पाया है। जिससे छात्र आज आंदोलन के लिए मजबूर है। छात्रों के आंदोलन और विरोध को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ.अरूण रावत ने विवि के अधिकारियों के साथ वर्चवल बैठक आयोजित कर समस्त सेमेस्टरों की परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी। कहा कि अब परीक्षा प्रारंभ होने से 15 दिन पहले छात्रों को सूचित कर दिया जायेगा। जबकि अन्य पाठ्यक्रम की परीक्षाएं जारी रखे जाने का आदेश जारी किया।