पौड़ी में 5 घंटे बाधित रही विद्युत आपूर्ति
पौड़ी(आरएनएस)। मुख्यालय पौड़ी की बिजली सप्लाई सोमवार को करीब 5 घंटे तक बाधित रही। इसके बाद दोपहर में आधे शहर की सप्लाई शुचारु हो सकी। बीते रविवार को मौसम खराब होने के कारण बिजली घर में फॉल्ट आ गया। वहीं श्रीनगर रोड पर लगा एक ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया। बिजली गुल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के जेई गौतम के मुताबिक रांसी बिजली घर में टेक्निकल फॉल्ट आने से सप्लाई बाधित हुई। सुबह साढ़े सात बजे से गुल बिजली करीब 12 बजे शहर के आधे हिस्से में सुचारु की जा सकी। तब उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली। लाइट गुल रहने से आम उपभोक्ताओं के साथ ही सरकारी काम काज भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। इसके बाद भी श्रीनगर रोड वाले इलाके में सप्लाई बंद ही रही। जेई गौतम के मुताबिक पाबौ फीडर की दिक्कत भी दूर कर ली गई है। वहीं मुख्यालय की पूरी सप्लाई को भी शाम तक ठीक कर दिया जाएगा।