बारिश के चलते 20 मोटरमार्गों पर आवाजाही बंद

पौड़ी। सोमवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही। बारिश से जिले में सोमवार को 20 मोटरगार्गों पर यातायात बंद पड़ा है। जिसमें 2 राज्यमार्ग, 2 मुख्य जिला मार्ग, 2 अन्य जिला मार्ग 14 ग्रामीण मोटरमार्ग शामिल है। सोमवार को जिले के राज्यमार्ग कर्णप्रयाग-नौटी-पैठाणी, मुख्य जिला मार्ग बैजरो-जोगमढ़ी-सराईखेत-भंडेली, फतेहरपुर-लैंसडौन, अन्य जिला मार्ग डाडामंडी-द्वारीखाल, हनुमंती-फतेहपुर के साथ ही कौडिय़ाल-व्यासघाट, कुमलेश्वर महादेव, खिर्सू-डबरूखाल-मोल्काखाल, टीला-डोबरी, कुल्हाड़-किनसुर, ढांसी-कटघर, सतपुली-बरसूड़ी, तिमलसैंण-झुंडई, मैखुली-देवराड़ी, घूर-रैसोली, रैसोड़ा-झरेउ, मौलकाखाल-स्योली ग्रामीण मोटरमार्ग पर यातायात ठप पड़ा रहा।

 


Exit mobile version