योग अनुदेशकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

पौड़ी(आरएनएस)।  योग अनुदेशक महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को योग दिवस पर अनुदेशकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर मौन विरोध जताया। महासंघ मानेदय संबंधी मांग पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाएं जाने से नाराज हैं। इस संबंध में महासंघ ने सचिव आयुष को भी पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जताई थी। शुक्रवार को विभिन्न केंद्रों पर योग अनुदेशकों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर योगभ्यास करवाया। पौड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से भी अनुदेशकों ने इस संबंध में बातचीत की, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही वार्ता करने का आश्वासन दिया। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल रावत ने बताया है कि योग अनुदेशक बेहद कम मानेदय पर विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। महिला पुरुष अनुदेशकों के वेतन में भी असमानता है। इस संबंध में पूर्व में भी सरकार से वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला। जिस पर शुक्रवार को विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधकर योग की क्रियाएं की गई।


Exit mobile version