पौड़ी में चार हजार राशन कार्ड अभी तक सरेंडर

पौड़ी। पौड़ी जिले में अभी तक विभिन्न योजनाओं के चार हजार से अधिक राशन कार्ड सरेंडर हो गए हैं। राशन कार्ड को लेकर सरकार ने 31 मई तक का समय कार्ड धारकों को दिया है। कार्ड जमा करने के लिए राशन कार्ड धारक मुख्यालय से लेकर पूर्ति निरीक्षक दफ्तरों और गल्ला विक्रेताओं के पास आ रहे हैं। बीते दो सप्ताह से जिले में अपात्र राशन कार्ड धारक अपने कार्डों को सरेंडर कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं की 18 हजार से अधिक यूनिट अभी तक सरेंडर हो चुकी है। सबसे अधिक कार्ड बीपीएल के जमा हुए है। अभी भी जिले में राशन कार्डों के जमा होने की प्रक्रिया चली ही रही हैं। पौड़ी के जिलापूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि हर दिन राशन कार्ड जमा हो रहे है। ब्लाक से लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता और पूर्ति निरीक्षक कार्यालय और मुख्यालय पर कार्डों को जमा किया जा सकता है। अभी तक राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत प्राथमिक परिवार के 2446 कार्ड यूनिट 10574 , अंतोत्दय के 523 यूनिट 1985 और राज्य खाद्य योजना के 1633 कार्ड यूनिट 5647 जमा हो चुके हैं। शासन के निर्देशों पर कार्ड जमा करने की प्रक्रिया गतिमान है, जो कार्ड सरेंडर हुए है सत्यापन के बाद शासन के निर्णय के मुताबिक उन्हें उन्हें पात्रता की श्रेणी देखते हुए जोड़ने का काम किया जाएगा। जिले के उपभोक्ताओं से अपील भी की गई कि यदि वह जिस योजना का लाभ ले रहे और वह उसके अपात्र है , तो अपना राशन कार्ड निर्धारित तिथि तक जमा करवाएं। इधर, पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले में अपात्र राशन कार्ड धारक अपने कार्ड जमा कर रहे हैं। इसे अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है। शासन की ओर से तय सीमा तक कोई भी अपात्र राशन कार्ड धारक अपने कार्ड जमा करवा सकते है।


Exit mobile version