विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कोटद्वार। कोटद्वार विधान सभा विधायक व उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों सहित कोटद्वार क्षेत्र में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने का आग्रह किया। मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने 17 अगस्त को कोटद्वार में संपन्न हुए कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कोटद्वार के विकास में की गई कण्वाश्रम में चक्रवर्ती सम्राट भरत की प्रतिमा व कण्वाश्रम का सौन्दर्यकरण, कोटद्वार विधान सभा में प्रवेश द्वार का निर्माण, अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैन्टीन परिसर का निर्माण, शहीद स्थल का निर्माण, वन विभाग द्वारा मिनी जू का निर्माण, कलालघाटी-मवाकोट मार्ग पर पुल, कोटद्वार-कालगढ़ मोटर मार्ग के समीप कोल्हूचौड नदी पर पुल, लालपानी- सनेह मोटर मार्ग पर पुलिया निर्माण, कालागढ में चिकित्सा सुविधा हेतु एम्बुलैन्स, सिडकुल का विस्तारीकरण और गिंवई सोत में जीएमओयू बस अड्डा के लिए वन विभाग द्वारा जमीन हस्तान्तरण हेतु स्वीकृति सहित अन्य घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबध में वार्ता की। जिस पर मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को सभी घोषणाओं पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।


Exit mobile version