पौड़ी की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे लोग

पौड़ी(आरएनएस)। संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को आयोजित जनाक्रोश रैली में लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। इस दौरान शहर में स्थित सभी दुकानें भी बंद रही। संयुक्त संघर्ष समिति ने एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर तीन दिन के भीतर 12 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी। गुरुवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में जनाक्रोश रैली निकाली। रैली को व्यापार संघ ने समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। रैली में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। समिति के मुख्य संयोजक नमन चंदोला ने कहा राज्य निर्माण की नींव रखने वाली उत्तराखंड आंदोलन की जननी पौड़ी के साथ पिछले 23 सालों से जो पक्षपात हो रहा है उसके खिलाफ सबको एक होने की जरूरत है। कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य बनने के 23 सालों बाद भी पौड़ी को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ना पड़ रहा है। व्यापारियों की स्थिति यह है कि कई दुकानदार सिर्फ दुकान खोलने और बंद करने तक सीमित रह गए हैं। कहा कि 3 दिन के भीतर मांगें पूरी नहीं होने पर रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष मनोज रावत ने कहा कि व्यापार की लगातार खस्ताहाल होती व्यवस्थाओं को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गई है। कहा कि विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने जनाक्रोश रैली को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसाईं, केशर सिंह नेगी, दीपक कुकशाल, अखिलेश, कमल रावत, केशर असवाल, विनोद नेगी, रनिता विश्वकर्मा, अनिता रावत, कुसुम चमोली, मीनाक्षी रावत, यशोदा नेगी आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version