पौड़ी के मनियारस्यूं व ढाईज्यूली में भालू की दहशत बरकरार

पौड़ी(आरएनएस)। जिले के कल्जीखाल ब्लाक में मनियारस्यूं और थलीसैंण में ढाईज्यूली पट्टी के गांवों में भालू के आतंक से दहशत बनी हुई है। बीते मंगलवार को भी भालू ने ढाईज्यूली में कठयूड गांव में दीवान सिंह की गोशाला में बैल पर हमला कर दिया। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने थलीसैंण में प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डीएम पौड़ी और डीएफओ गढ़वाल से दूरभाष पर वार्ता भी की। कहा कि भालू की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। एक दर्जन से अधिक मवेशियों को भालू निवाला बना चुका है। जबकि एक महिला घायल हुई है।
उन्होंने जल्द ही इसको लेकर सख्त कदम उठाने की मांग उठाई। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने थलीसैंण ब्लाक के भालू प्रभावित कुचोली, कुंडील व सौंठ गांवों का दौरा किया। यहां उन्होंने ग्रामीणों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों ने इस दौरान अपना दुख खुलकर सांझा किया। बताया कि ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। कुचोली व कुंडील में भालू के हमले में से ग्रामीण दशहत में थे ही। अब सौंठ में भी भालू के हमले में मवेशियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बगेली गांव में भालू के हमले में गणेशी देवी घायल हुई हैं। जिनका उपचार चल रहा है। दूसरी ओर कल्जीखाल के ग्राम दिऊसा स्थित कुस्याण गांव निवासी राकेश चंद्र की गोशाला की छत तोड़कर अज्ञात जानवर द्वारा गाय पर हमला किया गया है। घटना से क्षेत्र में भय का माहौल है। मनियारस्यूं क्षेत्र में पहले भी अज्ञात जानवर की धमक दिखाई दी गई थी। क्षेत्र के धारी, ओलना में मवेशियों को निवाला बलाया था। बीती रात टोलू गांव में भालू ने एक बछड़े पर हमला किया है। गोदियाल ने बताया कि डीएम ने क्षेत्र में एक और पिंजरा लगाए जाने की अनुमति शासन से मांगे जाने की बात की है। एक पिंजरा क्षेत्र में पहले से लगा है। लेकिन यह व्यवस्था भालू के आतंक को देखते हुए नाकाफी नजर आ रहा है। कहा कि वन विभाग को क्षेत्र में एक फोर्स तैनात करनी चाहिए। प्रभावित को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान किया जाय। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल का मुआवजा भी अभी तक प्रभावितों को नहीं दिया गया है।