पौड़ी के कई क्षेत्रों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान

पौड़ी(आरएनएस)।  जिले के कोट ब्लाक के मसाणगांव में प्रवासी ग्रामीण पेयजल किल्लत से परेशान हैं। वहीं, कल्जीखाल ब्लाक के कफोलस्यूं पट्टी में 16 से अधिक गांवों में ग्रामीण अनियमित पेयजल आपूर्ति से दो-चार हो रहे हैं। लोगों ने आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। कोट ब्लाक के मसाणगांव के प्रवासी ग्रामीण प्रदीप नौटियाल ने बताया कि गांव में 70 परिवार रहते हैं। जिनमें 25 परिवार प्रवासी ग्रामीणों के हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और प्रवासी ग्रामीणों ने मिलकर गांव में भगवती मंदिर का निर्माण कराया है। जहां बीते 5 जून से प्राण प्रतिष्ठा व पूजन हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को पानी की किल्लत से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते कई प्रवासी परिवार पौड़ी जाकर होटलों में रुके हैं। बताया कि गांव में पानी की समस्या कनेक्शनों में तकनीकी खामी, पोखरी टेंक से अनियोजित आपूर्ति सहित अन्य कारणों से प्रभावित है। वहीं, कफोलस्यूं पट्टी के सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत मोहन बिष्ट, आनंद लाल, राकेश लाल, राज कोली व आनंद कुमार ने बताया कि कफोलस्यूं पट्टी के सिलेथ, गहड़, नानसू, अणेथ, धारकोट, सरस्याणा, दुराल बूंगा, बिष्ट बूंगा, पयासू, ध्वीली, सहित 16 से अधिक गांवों 3 से 4 दिन छोड़कर पानी की आपूर्ति हो रही है। कहा जल जीवन मिशन में गांवों में कनेक्शन लगे हैं, लेकिन उनमें पानी की एक बूंद नहीं टपक रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी से शिकायत करते हुए बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत दी, लेकिन कोई ग्रामीणों की सुध नहीं ले रहा है।


Exit mobile version