
पौड़ी(आरएनएस)। शहीद सम्मान यात्रा के तहत जिला सैनिक कल्याण विभाग पौड़ी ने शुक्रवार को पाबौ ब्लाक के तीन गांवों के शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहित की। यह मिट्टी 5 सितंबर को सम्मान के साथ लैंसडौन कैंट में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में सुरक्षित रखी जाएगी और इसके बाद इसे सैन्य धाम बनाने के लिए देहरादून भेजा जाएगा। पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने कलक्ट्रेट परिसर से सैनिक कल्याण विभाग के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि शहीदों के आंगन से मिट्टी संग्रहित की जा रही है और इसे सम्मान के साथ सैन्य धाम में उपयोग किया जाएगा। सैनिक कल्याण अधिकारी पौड़ी मेजर करन सिंह रावत ने कहा कि 2021 में पहले चरण में शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को सैन्य धाम भेजा जा चुका है। दूसरे चरण में पाबौ के सलाना गांव के शहीद राम सिंह, धारकोट के शहीद विपिन गुसाईं और बिसल्ड के शहीद भूपेंद्र सिंह के आंगन से भी मिट्टी संग्रहित की गई है। इसे लैंसडौन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रखा जाएगा और उसके बाद सैन्य धाम के लिए देहरादून भेजा जाएगा। सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडौन वीरेंद्र भट्ट के मुताबिक लैंसडौन क्षेत्र के सभी 26 शहीदों के आंगन से मिट्टी पहले ही संग्रहित की जा चुकी है। इस मौके पर इसमौके पर नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, सीडीओ गिरीश गुणवंत, एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल आदि अफसर मौजूद रहे।