पौड़ी जिले की हुई बड़ी क्षति, भरपाई होना मुश्किल : धन सिंह

श्रीनगर गढ़वाल।  कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत पौड़ी जिले के रहने वाले थे। उनके सीडीएस बन जाने से पौड़ी जिले का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन हुआ था। कहा उनके द्वारा सेना में रहते हुए कई ऐसे कार्य किए गए जिनकी वजह से पौड़ी जिले सहित संपूर्ण देश गौरव महसूस करता है। लेकिन अचानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने पर मौत हो जाने से पूरे देश को ही नहीं पौड़ी जिले को भी बहुत बड़ी क्षति हुई है, जिसकी आने वाले समय में भरपाई होना मुश्किल है। डॉ. रावत ने जनरल रावत और उनकी पत्नी सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version