नामांकन के दौरान उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

पौड़ी। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पौड़ी में नामांकन के बाहर सड़क पर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी। विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भीड़ में जमा होकर कोविडगाइड का उल्लंघन करते रहे। हालांकि इस दौरान सभी से कोविडगाइन का पालन करने की अपील करती रही लेकिन राजनैतिक दलों के समर्थक कोविड गाइन का पालन करते हुए नजर नहीं आए।

शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन पुराने डीएम कार्यालय में बने नामांकन कक्षों के बाहर विभिन्न राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कोविडगाइडलाइन का उल्लंघन किया। इस दौरान पुलिस के जवान सभी से कोविडगाइन का पालन करने की अपील करते रहे लेकिन यहां पर कोविडगाइड लाइन का पालन नहीं हो पाया। नामांकन के दौरान एक बार तो कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी भी करने लगे। इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी से कोविडगाइन का पालन करने की अपील की।


Exit mobile version