शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के डीएल निरस्त करे: डीएम

पौड़ी(आरएनएस)।  सोमवार को एनआईसी कक्ष पौड़ी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के डीएल निरस्त करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस, परिवहन विभाग वाहनों की चेकिंग करे और लिंक मार्गों पर भी यातायात नियमों का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करे। जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। सभी एसडीएम, परिवहन और पुलिस विभाग को चालान की प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए। डीएम ने रेलवे अफसरों को पौड़ी-देवप्रयाग रोड का काम जल्द शुरू करने और हर दिन प्रगति रिपोर्ट देने को कहा। वाहन दुर्घटनाओं के सही आंकड़े दिए जाए। सभी एसडीएम को हर महीने 50-50 चालान काटने का लक्ष्य भी दिया गया है।