आवेदकों को अनाश्वक परेशान न करे बैंक: डीएम

पौड़ी। जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समीति जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने चेतावनी दी कि बैंकर्स और रेखीय महकमों की सुस्ती के कारण किसी भी आवदेक को आवेदन निरस्त नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा हुआ तो इस पर सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसबीआई की प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में निराशाजनक होने पर डीएफ ने फटकार भी लगाई। बुधवार को डीएलआरसी और डीसीसी की संयुक्त बैठक लेते हुए पौड़ी डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने सीडीओ रेशो सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि बैंक, पर्यटन , जिला उद्योग केन्द्र, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, एनआरएलएम, उद्यान आदि रेखीय विभागों को आपसी समन्वय से रिजेक्शन और पेन्डेंसी को कम करना होगा। किसी भी दशा में आवेदक को अनावश्यक परेशान न किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि बैकर्स और सम्बधित रेखीय विभाग की सुस्ती के चलते किसी भी आवेदक का आवेदन पत्र न तो निरस्त किया जाए न ही लंबित ही रखा जाए। बैंकर्स और विभाग दोंनों वार्षिेक प्लान तैयार करे। लोगों को डिजिटल बैंकिग और विभिन्न ऋण योजनाओं के सम्बन्ध में कैंप लगाकर जानकारी दे। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में भारतीय स्टैट बैंक की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजी जताई। डिफाल्टरों और बकायेदारों द्वारा अलग-अलग बैकों से ऋण वितरण को रोकने के लिए बैकों को क्रास चैकिंग और वैरिफाई करने को कहा गया। ध्यान रखें कि डिफाल्टर किसी अन्य पारिवारिक सदस्यों के नाम पर तो लोन नही ले रहे है। जिले का सीडी रेस्यो (ऋण जमा अनुपात) में भारतीय स्टैट बैक द्वारा बेहतर काम किया गया। इसकी सराहना की गयी। पहली बार जनपद पौड़ी का सीडी रेस्यो 26.06 (25 से अधिक) आया। बैठक में एडीएम ईला गिरि, लीड बैंक अफसर अनिल कटारिया, डीडीएम नाबार्ड भूपेन्द्र सिंह, जिला उद्योग महाप्रबंधक मृत्युंजय सिंह सहित विभिन्न बैकर्स और रेखीय विभाग से संबंधित अफसर मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!