पौड़ी परिसर में तालेबंदी कर किया प्रदर्शन

पौड़ी(आरएनएस)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों के हल की मांग को लेकर मुख्य गेट पर तालेबंदी कर विरोध जताया। इस दौरान आक्रोशित पदाधिकारियों ने कहा कि 10 फरवरी तक समस्याओं का हल नहीं होने पर अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी दी है। बुधवार को पौड़ी परिसर के मुख्य गेट पर तालेबंदी करते हुए छात्रसंघ अध्यक्ष ऋविक असवाल ने कहा कि परिसर को जाने वाली सड़क पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिससे छात्र-छात्राओं को आवाजाही करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परिसर में छात्र-छात्राओं के लिए बस व एबुलेंस की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है लेकिन परिसर समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। उन्होंने जल्द ही पूरे परिसर में सुधारीकरण का काम करने के साथ ही विभिन्न समस्याओं को जल्द हल करने की मांग उठाई है। इस मौके पर सचिव ऋतिक रावत, कोषाध्यक्ष लविश नेगी, उपाध्यक्ष रोहित कुमार, छात्रा प्रतिनिधि खुशी, विनय कुकशाल, ऋषभ बलूनी आदि शामिल रहे।