पौड़ी में अभद्र व्यवहार करने पर पूर्व सैनिक भड़के

पौड़ी(आरएनएस)।  पूर्व सैनिक कल्याण संगठन पौड़ी ने रिखणीखाल थानाक्षेत्र में एक पुलिस द्वारा पूर्व सैनिक के साथ चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में पूर्व सैनिकों ने सोमवार को डीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर पूर्व सैनिकों ने डीएम और एसएसपी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व सैनिकों ने धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को पूर्व सैनिक कल्याण संगठन ने डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर नारेबाजी की। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने कहा कि बीती 25 अप्रैल को पूर्व सैनिक महावीर सिंह नेगी दोपहिया वाहन से अपने गांव डाबरी वल्ली से रिखणीखाल जा रहे थे। रास्ते में उनको दो वृद्ध महिलाएं मिलीं, जिनमें से एक का स्वास्थ्य खराब था। कहा कि पूर्व सैनिक ने महिलाओं को अपनी स्कूटी में बैठा दिया। रिखणीखाल के पास चेकिंग के दौरान उनको रोक लिया और एक पुलिस कर्मी द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। कहा कि इस घटना से पूर्व सैनिकों में भारी रोष बना हुआ है। चेतावनी दी कि जल्द ही उक्त पुलिसकर्मी पर कार्रवाई नहीं की तो सभी पूर्व सैनिक धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, उक्रांद नेता आशुतोष नेगी, अतुल नेगी, कल्याण सिंह रावत, कुलदीप नेगी, संतन भंडारी, नरेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सुरेश नेगी, अमर रावत, अनिल धस्माना, विमल नेगी, हर्ष रावत आदि शामिल थे।


Exit mobile version