12/07/2022
पौध रोपण कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की
चमोली। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने अनूठा अभियान शुरू किया है। मंगलवार को गोपेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग की गई। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों संयुक्त तौर पर पौधरोपण किया। शिक्षकों ने कहा कि पौधरोपण कर हम नई पेंशन योजना को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। साथ कर्मचारियों को फिर से पुरानी स्कीम के तहत पेंशन देने की मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं। इस मौके पर मोर्चा के जिला संरक्षक प्रो. डीएस नेगी एवं अध्यक्ष पीएस फर्स्वाण ने कहा कि नई पेंशन प्रणाली एक धोखा है। इसलिए मोर्चा केंद्र एवं राज्य सरकार से पुरानी पेंशन को लागू करने की मांग पुरजोर ढंग से उठाता रहेगा।