पटवारियों के अतिरिक्त क्षेत्रों के कार्य बहिष्कार से आम जनता परेशान

रुद्रपुर। पटवारियों द्वारा मूल क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों का कार्य बहिष्कार किये जाने से विभिन्न ग्रामों के निवासियों को अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में समस्याएं आ रही हैं। समस्याओं को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भाटिया ने कहा कि पटवारियों द्वारा अतिरिक्त क्षेत्रों के कार्य बहिष्कार से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। इस समय बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र की जरुरत है। अग्निवीर की भर्ती शुरू होनी है इसके लिए जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने हैं। पटवारियों के कार्य बहिष्कार के चलते युवाओं को परेशानी उठानी पड़ रही है। एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राजस्व निरीक्षकों को रिपोर्ट लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे व्यवस्था में सुधार आएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version