वर्ष 2001 के सर्किल रेट के अनुसार जमा हो नजराना की रकम
काशीपुर। किसानों की बैठक में वर्ग-4 की जमीनों के विनियमितीकरण के लिए वर्ष 2001 के सर्किल रेट के अनुसार नजराने की रकम किस्तों में जमा कराने की मांग की गई। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार को सौंपा। बुधवार को ग्राम ढकिया कला, हरिनगर स्थित गुरुद्वारे में आयोजित बैठक में किसानों ने कहा कि वर्ग-4 की जमीनों की विनियमितीकरण प्रक्रिया गतिमान है। इसके लिए दो नवंबर 2022 तक का शासनादेश लागू है। किसानों ने कहा कि शासनादेश के अनुसार वर्ष 2004 के सर्किल रेट के अनुसार नजराना की रकम जमा करनी है, जो किसान की हैसियत से अधिक है। किसानों ने वर्ष 2001 के सर्किल रेट का 10 प्रतिशत नजराना की धनराशि किस्तों के रूप में जमा करवाने की मांग की। इस दौरान किसानों ने मांग का सीएम को संबोधित ज्ञापन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता को सौंपा। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जल्द ही किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और समस्या से अवगत कराएगा। यहां सजय चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष परविंदर विर्क, महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट , लक्खा सिंह, चैन सिंह ,जोगिंदर सिंह सुखविंदर सिंह, आत्मा सिंह, सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, हरदीप सिंह, अजीत सिंह, सतनाम सिंह, जगरूप सिंह आदि मौजूद रहे।