कपकोट में पत्थर लगने से पोकलैंड ऑपरेटर की मौत

बागेश्वर(आरएनएस)।  कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के तहत निकिला खलपट्टा में पत्थर लगने से एक पोकलैंड ऑपरेटर की मौत हो गई। वह सड़क निर्माण के लिए कटिंग का कार्य कर रहा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। कपकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निकिला खलपट्टा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार को कटिंग के दौरान पहाड़ी से एक पत्थर लुढ़ककर पोकलैंड मशीन चला रहे चालक 26 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम दौला उप्रेती थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ के सिर पर लग गया। वह मशीन समेत नीचे गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद कपकोट थाना के थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। शव को खाई से बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय में बनी मोर्चरी में रखा है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में किसी ने भी कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी है। पुलिस अपने स्थर से जांच कर रही है।