पटरी से उतरी मालगाड़ी, 3 लोगों की मौत, 7 अन्य घायल

जाजपुर (ओडिशा) (आरएनएस)। ओडिशा के जाजपुर जिले के कोरेई रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक मालगाड़ी बेपटरी होकर प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गई, जिससे वहां खड़े यात्री उसकी चपेट में आ गए। हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब छह बजकर 44 मिनट पर हुआ, जब कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। स्टेशन के कर्मचारियों ने बताया कि डांगोवापोसी से छत्रपुर जा रही खाली मालगाड़ी के ‘लोको पायलट (ट्रेन चालक) के अचानक से ब्रेक लगाने से उसके 8 डिब्बे पटरी से उतर गए और प्लेटफॉर्म तथा प्रतीक्षालय से टकरा गए। इससे वहां मौजूद कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए। बचाव अभियान पर नजर रखने वाले जाजपुर के अपर जिलाधिकारी अक्षय कुमार मलिक ने बताया कि कुछ डिब्बे ‘फुट-ओवर-ब्रिज पर जा चढ़े और प्रतीक्षालय तथा टिकट खिडक़ी पर गिर गए। हादसे में एक मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं हादसे में उनके साथ मौजूद ढाई वर्ष का एक बच्चा बाल-बाल बच गया। हादसे में अपनी पत्नी और बेटी खोने वाले व्यक्ति ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें मलबे में और लोगों के दबे होने का संदेह है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में स्टेशन परिसर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए घटना के वीडियो में पटरी से उतरे डिब्बे प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। कुछ डिब्बों ने ‘फुट-ओवर-ब्रिज के एक द्वार को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि अन्य ने बिजली की तारों को तोड़ दिया। स्टेशन परिसर की कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वीडियो में मौके पर मौजूद स्थानीय लोग भी मलबा हटाने में मदद करते और उसके नीचे लोगों को ढूंढते नजर आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि रेलवे के अलावा ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ), दमकल सेवाएं और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हैं। ईसीओआर ने मदद के लिए आपात ‘हेल्पलाइन नंबर 8455889905 (कोरेई स्टेशन), 0674-2534027 (भुवनेश्वर) और 0674-2492245 (खुर्दा रोड) जारी किए हैं।
००

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version