कार दुघर्टना में छत्तीसगढ़ के महासमुंद के 6 लोगों की उड़ीसा में मौत

महासमुंद (आरएनएस)। उड़ीसा- महासमुंद बॉडर में हुए सडक़ हादसे में महासमुंद के छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसें में चार पुरूष एक महिला तथा एक बच्चे की मौत हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के महासमुंद से एक परिवार महाशिवरात्री के अवसर पर उड़ीसा के नरसिंगनाथ मंदिर दर्शन करने गया हुआ था जहां से वे मंगलवार तडक़े कार क्रमांक सीजी 06 जीएफ 2753 से लौट रहे थे इसी दौरान उड़ीसा के जोंक थाना क्षेत्र के पास सुबह करीब साढ़े 3 बजे उनकी कार नुआपाड़ा बरगढ़ रोड एक्सप्रेस वे में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। कार इतनी तेज रफ्तार से पेड़ से टकराई  कि मौके पर ही कार  में सवार एक बच्चा एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची उड़ीसा पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Exit mobile version