10/06/2021
पत्रकार से अभद्रता करने वाले युवक पर केस दर्ज
रुद्रपुर। पत्रकार से अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी के मामले में एक व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मेलाघाट बाजार निवासी एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सुनील सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सीमांत क्षेत्र मेलाघाट में कोविड कर्फ्यू की विषम परिस्थितियों की कवरेज करने के दौरान मेलाघाट बाजार के स्थानीय निवासी सतीश ने मारपीट करने के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद परिजनों को मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मेलाघाट बाजार निवासी सतीश पुत्र राजकिशोर के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।