पत्रकार का पर्स चोरी करने वाले तीन दबोचे

हरिद्वार।  टेम्पो से घर लौट रहे बहादराबाद निवासी पत्रकार महीपाल सिंह का पर्स चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पत्रकार पर्स, नकदी, आधार कार्ड, गोल्डन कार्ड व आई कार्ड भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी यूपी के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व लक्ष्मी विहार निवासी महीपाल सिंह टेंपो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका पर्स चोरी कर लिया गया। महीपाल सिंह द्वारा मुकद्मा दर्ज कराए जाने के बाद चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज से मिले तथ्यों के आधार पर तीन व्यक्तियों इखलाख व रशीद निवासी ग्राम हसनपुर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर यूपी व विजय निवासी नवीन नगर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किये गये पर्स, बयालिस सौ रूपए की नकदी, गोल्डन कार्ड, आधार कार्ड व आईडी कार्ड व घटना में प्रयुक्त टैम्पू को भी बरामद कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रणवीर सिंह, एसआई महेंद्र सिंह पुंडीर, कांस्टेबल बलबीर सिंह, बारूदत्त जोशी, मुकेश नेगी, सुशील चौहान आदि शामिल रहे।


Exit mobile version