पत्नी ने पिता के साथ मिलकर पति को पीटा
हरिद्वार(आरएनएस)। पत्नी ने अपने पिता और परिचितों के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई कर दी। पति की शिकायत पर रविवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शिवालिक नगर की है। पुलिस को दी गई शिकायत में राहुल चौधरी निवासी एडी-ए 58 प्रथम तल करिश्मा मार्ट के पीछे शिवालिक नगर ने बताया कि उसका विवाह पिछले साल तीन मई को शशि चौधरी के साथ मथुरा यूपी में हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पत्नी ने उसके एवं उसके परिजनों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी। समझाने बुझाने के बाद भी आए दिन वह विवाद करती रहती थी। आरोप है कि पत्नी ने कुछ परिचितों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसके अगले ही दिन उसके पिता राजबहादुर ने परिचितों के साथ मिलकर उसे पीटा। आरोप है कि ससुर उसकी पत्नी को साथ ले गए, जो जाते जाते नगदी और जेवरात भी ले गई। आरोप है कि उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी उसे दी। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पति की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।