चेन स्नेचिंग के बदमाशों की तलाश को दिल्ली में दबिश

रुडकी। चेन स्नेचिंग में शामिल बदमाशों की धरपकड़ को पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी है। पुलिस को सुराग मिले हैं कि बदमाश फिलहाल दिल्ली में छिपे बैठे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। सिविल लाइंस कोतवाली के ढंडेरा मिलाप नगर निवासी रिफाकत अली करीब एक महीने पूर्व स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल जा रहे थे। साथ में पत्नी निशाल अमीन और बेटी बिनीस भी स्कूटी पर बैठी थी। जैसे ही वह स्कूटी लेकर सेना चौक से आगे पहुंचे थे तो गोल चक्कर चौक के पास पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों आ धमके थे। एक बदमाश ने निशाल की गले से चेन छीन ली थी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश को कॉबिंग की थी, लेकिन बाइक सवार बदमाशों का उस वक्त कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो घटना कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। बदमाशों की पहचान हो चुकी है। जो झज्जर हरियाणा के बताए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान हो चुकी है। कोतवाली से एक टीम को बदमाशों की धरपकड़ को दबिश के लिए दिल्ली भेजा गया है।


Exit mobile version