03/09/2021
नर्स ने किया आत्महत्या का प्रयास
रुडक़ी। सिविल अस्पताल में तैनात नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की नजर नर्स पर पड़ गई। आनन फानन में परिजनों ने नर्स को नीचे उतारा गया। उपचार के लिए नर्स को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नर्स को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल रुडक़ी में संविदा पर तैनात नर्स 31 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। हरिद्वार जल पुलिस ने उसे गंगा में डूबने से बचाया था। नर्स सकुशल अपने घर आ गई थी। बताया गया है कि गुरुवार सुबह नर्स ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कार्यवाहक सीएमएस डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि नर्स का उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।