पत्नी की हत्या के प्रयास में पति गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर के तुगलपुर में घरेलू क्लेश के चलते पत्नी पर तेल डालकर आग लगाने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उधर, आग से झुलसी महिला की हालत और बिगड़ गई है। परिजन उसे देहरादून के अस्पताल से अब ऋषिकेश एम्स ले गए हैं। खानपुर के तुगलपुर गांव निवासी विजयपाल उर्फ सेठू पुत्र चंदरू का सोमवार को अपनी पत्नी बेबी से कुछ विवाद हुआ था। इससे नाराज सेठू ने पत्नी के ऊपर तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। महिला के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे खानपुर सीएचसी भेजा।