पत्नी की हत्या के बाद अब पति पर मंडरा रहा खतरा

काशीपुर(आरएनएस)। बहन के प्रेम विवाह से नाराज होकर भाई ने अपनी गर्भवती बहन की हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद अब मृतका के पति को भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मृतका के पति ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के दूरस्थ गांव महुआडाली निवासी पवन कुमार पुत्र भीमसेन कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसने करीब एक वर्ष पहले पड़ोस के गांव जगतपुरा की लड़की सोनम से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद उसके भाई और परिजन उससे रंजिश रखने लगे थे। बताया कि हाल ही में 3 सितंबर को सोनम के भाई राजीव ने अपनी गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा उसपर भी जानलेवा हमला किया था, लेकिन वह बच गया। हालांकि पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसकी जान को अभी भी खतरा है। आरोप लगाया कि सोनम के तीन भाई अभी भी उसकी जान के दुश्मन बने हुए हैं और उसके घर के आस-पास चक्कर लगा रहे हैं। पवन ने कहा कि इनकी इन हरकतों से घर में दहशत का माहौल है। पवन ने कहा कि उसने 7 सितंबर को भी तहरीर दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये था मामला
गांव महुआडाली निवासी पवन और गांव जगतपुरा निवासी सोनम के बीच प्रेम प्रसंग था।  सगाई के दो दिन पहले ही सोनम अपने प्रेमी पवन के साथ फरार हो गई थी और उसने एक मंदिर में पवन से विवाह रचा लिया था। इस विवाह से नाराज उसके भाई ने 3 सितंबर को हॉरर किलिंग की घटना को अंजाम देते हुए अपनी सात माह की गर्भवती बहन सोनम की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। 4 सितंबर को पुलिस ने उसके भाई हत्यारोपी राजीव को तमंचे के साथ उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब बवह अपने बहनोई पवन की हत्या करने के लिए आ रहा था।

error: Share this page as it is...!!!!