पत्नी के साथ विवाद में गुस्साए पति ने बच्ची को जमीन पर पटका, हुई मौत

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जनपद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है यहां एक व्यक्ति पर गुस्सा इतना हावी हो गया उसने अपनी ही मासूम बेटी को जमीन पर पटक दिया जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मामला सोमवार रात का है, सूत्रों के मुताबिक उत्तरकाशी के सुदूरवर्ती मोरी ब्लॉक के कुनारा गांव में पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान चार माह की अबोध बच्ची रोने लगी तो महिला ने बच्ची को दूध पिलाने के लिए उठाया ही था कि पति ने अपनी पत्नी की गोद से बच्ची को छीना और जमीन पर पटक दिया। इस मामले में महिला ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है। मोरी थाना पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version